कानपुर, 6 मार्च। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने पढाई के साथ दूसरो की जिम्मेंदारी उठाने का संकल्प लिया है। जिसके लिए वे सभी राष्ट्रीय सेवा योजना नामक संस्था के द्वारा गाँवों में विकास कार्य करवायेगें। इसमें छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और कुलपति अशोक कुमार का पूरा सहयोग मिल रहा है।
संस्था के कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर के बरासाइतपुर नामक गाँव में गरीब बच्चों को कपड़े बाँट कर सुधार कि योजना शुरू कि है। वस्त्र वितरण के दौरान उपस्थित कुलपति अशोक कुमार ने वहाँ के प्राथमिक स्कूल को अपनी तरफ से निशुल्क अखबार मुहैया कराने का वादा किया।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि छात्रों का यह प्रयास सराहनीस है एवं समाज कल्याण के ऐसे कामों के लिए उनकी तरफ से सदैव अनुमति रहेगी, साथ ही विश्वविद्यालय सामुदायिक सेवा नामक एक नये एन.जी.ओं के गढन की अनुमति दी।
इस मौके पर प्रोफेसर सुधाँशू राय, देवबक्श, एस.के. कटियार के साथ विवके, शुभम, अनुराधा, श्रद्धा, अरुन, लोकेश, अमन आदि छात्र मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment