Wednesday, March 6, 2013

प्लेसमेंट के बाद होगी पार्टी








कानपुर, 6 मार्च। कानुपर विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल तीन दिवसीय प्लेसमेंट मेला का आयोजन किसा जायेगा। इस वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट सेल के हेड सुधाँशू राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढाये जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए इस वर्ष 20 से 25 कंपनीयों को बुलाया जायेगा।
इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन यूथ समिट नाम से काउसिंलिंग का आयोजन होगा जिसमें विषय विशेषज्ञो द्वारा छात्रों को सफलता के मंत्र दिये जायेगे। इस समिट में विश्वविद्यालय से जुडे सभी कॉलेज केे छात्र भाग ले सकेगे। 17 अप्रैल को छात्रों का साक्षात्कार एवं चयन प्रकिया होगी।
चयनित छात्रों कि विदाई को यादगार बनाने के लिए 18 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रॉक नाइट का आयोजन होगा,जिसमें हनी सिंह को आमंत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रो0 सुधाँशू राय के साथ विकास, रवि, अंकुर, विवके आदि छात्रों का सहयोग रहेगा।

No comments:

Post a Comment