आज मै टीवी पर देखते हुए हैरान रह गया, मुझे उम्मीद भी नहीं थी की न्यूज़ चेनल वाले TRP के लिए कुछ भी कर सकते है कोई भी न्यूज़ दिखा कर जनता को भ्रमित कर सकते है. आज १-०९-२०१२ को शाम को टीवी पर रात ८ बजे से अचानक न्यूज़ चली 'ब्रांड मोदी ' इसमें बताया जा रहा था की मोदी ने जानबूझ कर गूगल मै आने के लिए वो दिन चुना जिस दिन दंगो के आरोपियों को सजा होनी थी. मोदी सभी चीजो को मैनेज करना जानते है |
यह न्यू देख कर मेरे दिमाग मै सिर्फ यही सवाल आया की सबसे तेज खबरे दिखने वाले चेनल और सच बोलने की हिम्मत रखने वाले मीडिया को क्या इस बात की जानकारी नहीं थी की मोदी जी ने १७ अगस्त को ही गूगल मै ऑनलाइन आने की घोषणा कर दी थी और दंगो के आरोपियों को सजा सुनाने की तारीख २९ अगस्त को बताई गयी थी ? यह तो सिर्फ एक उदाहरण मात्र है और भी बहत सरे न्यूज़ चेंनल है जिनका काम सिर्फ मोदी को बदनाम करना है| अब तो लगता है की मीडिया लोकतंत्र का चोथा स्तंभ न होकर सरकार की नौकर बन गयी है. अब समय है की देश के कुछ स्वतंत्र मीडिया समूह उभर कर आये जिससे की आम जनता को सही और सटीक खबरे मिल सके और सभी आम जनता से भी अपील है की वे किसी बड़े नाम से प्रभावित हो कर खबरे न देखे बक्ली सही और सच्ची खबरे दिखने वाले चेनल को ही देखे |
जय हिंदी| जय माँ भवानी
सौरभ बाजपाई
No comments:
Post a Comment